Since: 23-09-2009
छत्तीसगढ़ी में भाजपा ने भूपेश सरकार को घेरा
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर सियासत के बीच भाजपा ने राज्य सरकार को घेरते हुए 'किसान अगेंस्ट भूपेश" कैंपेन चलाया | इसमें भाजपा नेताओं ने सरकार से चार सवाल पूछे है | भाजपा ने भूपेश सरकार के कामकाज को कठघरे में खड़ा करते हुए 'काम के न धाम के, सरकार चलाएंगे इल्जाम पे" थीम पर विरोध दर्ज कराया | भाजपा ने पूछा कि क्या पिछले साल केंद्र सरकार ने एफसीआइ के माध्यम से 28.1 लाख मीट्रिक टन चावल का कोटा छत्तीसगढ़ को नहीं दिया था | अभी तक पिछले साल का दो लाख मीट्रिक टन चावल एफसीआइ में क्यों जमा नहीं हुआ? पिछले वर्ष का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1815 रूपये प्रति क्विंटल और 350 रूपये का हैंडलिंग चार्ज जोड़ें तो यह रकम नौ हजार 25 करोड़ नहीं होती ? तो फिर किस मुंह से केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं, जबकि किसानों के साथ धोखाधड़ी तो आपने की है | पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने शायराना अंदाज में ट्वीट किया और उन्होंने कहा, फर्क साफ है | भाजपा सरकार में समय पर धान खरीदी, पर्याप्त बारदानें, रकबा नहीं घटाया, कोई अवैध वसूली नहीं, समय पर पेमेंट और किसान खुशहाल थे।
कांग्रेस सरकार में देर से धान खरीदी, बारदानों की भारी किल्लत, रकबा घटाया, अवैध वसूली जारी, अब तक पेमेंट नहीं और किसान परेशान है | भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा, किसानों को उनका हक देना पड़ेगा, जो वादा किया है, वो निभाना पड़ेगा, नहीं तो भूपेश को कुर्सी छोड़ना पड़ेगा |
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2021 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |