नेताजी की जयंती पर युवाओं में दिखा जोश
 Subhash Chandra Bose Jayanti

तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा

 

देश की आजादी में सर्वोत्तम भूमिका अदा करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती युवाओं ने जोश और धूमधाम से मनाई  | और देश हित

में नेताजी के बताये मार्ग पर चलने का प्राण लिया | 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक मे हुआ था  | उन्होंने देश सेवा के लिए कई कुर्बानी दीं  | उन्होंने देश की आजादी के लिए  आजाद हिंद फौज का गठन किया और युवाओ को जागरूक किया  | उनका  प्रसिद्ध नारा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा |  नेताजी सुभाष चाँद बोस ने  जय हिंद  नारा दिया   जो अब हर देशवासी की जुबान पर है | छात्र युवा मंच ने 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई  | जिसमें छोटे बच्चों को गुलाल लगाकर उन्हें  देस्ग सेवा के बारे मे बताया   | नेताजी ने कहा था अगर संघर्ष ना रहे और किसी भी भय का सामना ना करना  पड़े  तो जीवन का स्वाद ही बिगड़ जाता है  |