विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना जारी
 Budget Session of the Legislative Assembly

22 फरवरी को होगा विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव

 

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है  |  बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू होगा और यह 26 मार्च तक चलेगा |  हालांकि कोरोना संकट के चलते बजट सत्र में कितने विधायक शामिल होंगे, सत्र वर्चुअल होगा या वास्तविक, सत्र के दौरान अधिकारियों की बैठक व्यवस्था क्या होगी, इस बारे में अभी फैसला नहीं लिया गया है  | 22 फरवरी को ही विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी होगा  | 

विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने  बताया कि प्रयास होगा कि बजट सत्र वर्चुअल नहीं, वरन वास्तविक रूप में हो  हालांकि इस संबंध में अंतिम निर्णय परिस्थितियों को देखते हुए बाद में लिया जाएगा  |  अधिसूचना के मुताबिक फरवरी में 22 से 26 तारीख तक और मार्च में एक से पांच, आठ से दस, 15 से 19 व 22 से 26 तारीख तक सुबह 11 बजे से डेढ़ व दोपहर तीन बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक बैठकें होंगी |  विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन और राज्यपाल का अभिभाषण 22 फरवरी को होगा  | राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा 24-25 फरवरी को होगी |  गैरसरकारी सदस्यों के विधेयकों तथा संकल्पों के लिए 26 फरवरी एवं पांच, 19 व 26 मार्च के अंतिम ढाई घंटे निर्धारित किए गए हैं | इसके अलावा स्थगन, ध्यानाकर्षण, मंत्रिपरिषद में अविश्वास की सूचनाएं 16 फरवरी से प्राप्त की जाएंगी |   स्थगन प्रस्ताव और ध्यानाकर्षण की सूचनाएं सत्र वाले दिन सुबह आठ बजे से प्राप्त की जाएंगी  | प्रश्न पूरे 25 दिन पूछे जा सकेंगे |