कांकेर में भालुओं के कारण दहशत
 Bear panic

भोजन की तलाश में बस्ती तक आये भालू

 

कांकेर के जंगलों से निकलकर भालू भोजन की तलाश में रिहायशी इलाके में घूमते नजर आने लगे हैं |  इस कारण लोगों में दहशत का माहौल है | 

कांकेर में जंगली भालू खुलेआम घूम रहे हैं |  इस वजह से कई इलाकों में  दहशत का माहौल है |  भालू खाना  और पानी के  तलाश में  में  रिहाइशी इलके  तक आ रहे हैं  |  कोतवाली क्षेत्र के बरदेभाटा बार्ड  में  एक बार फिर भालू देखा गया |  जिस कारण लोगो मै डर का माहौल है  | इससे पहले भी कई बार  भालू बस्ती तक आये हैं |  लेकिन अब ये क्रम बढ़ता जा रहा है  | वन विभाग को इस बारे में लोग सूचना भी देते हैं लेकिन वन अमला कुछ नहीं करता  |