कई प्रतिष्ठानों ने किया परिसर में झंडावंदन
आष्टा में गणत्रंत्र दिवस को बड़ी धूम धाम से मनाया गया | इस मौके पर कई संस्थानों ने अपने परिसर में झंडावंदन किया |
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सेवादल ने गणतंत्र दिवस पर झंडावंदन किया | इस दौरान अध्यक्ष माखन चौहान , महासचिव अंजीश वर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे | इसी के साथ सिद्दीकगंज केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा भी बस स्टैंड पर झंडा फहराकर राष्ट्र गान हुआ | उधर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ सी एम स्नेही द्वारा परिसर में झंडा फहराया गया | जिसमे समस्त डॉक्टर और व्यापारी बंधु शामिल हुए |