दानाओली में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़
  naughty

 बदमाशों को पकड़ने के लिए आंसू गैस का प्रयोग

 

ग्वालियर  के दाना ओली क्षेत्र में बदमाशों व पुलिस के बीच गुरुवार सुबह मुठभेड़ हुई |  पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए आंसू गैस का भी उपयोग किया | इसके बाद पुलिस ने चार बदमाशों को बोच लिया |  बदमाशों के पास से भारी सख्या में अवैध हथियार व कारतूस बरामद हुए हैं | .ये बदमाश  

उत्तरप्रदेश के बताये गए हैं | 

झांसी की शिवपुरी बाजार थाना पुलिस अपने यहां के वांटेड बदमाशों को दबोचने के लिए  दानाओली के बैरागपुरा पहुँची |  यहां पर पुलिस को सूचना थी कि विष्णु बाल्मीकि के घर में बदमाश छिपे हुए हैं | झांसी पुलिस ने जैसे ही विष्णु बाल्मीकि के घर पर छापा मारा तो एक बदमाश गेट पर ही पुलिस के हाथ लग गया  | इसके बाद एक बदमाश को और दबोच लिया गया | मकान के अंदर छुपे दो  बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायर कर दिए | इसके बाद झांसी पुलिस व बदमाशों के बीच में मुठभेड़ शुरू हो गई  | इस दौरान झांसी पुलिस ने स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी |  सूचना मिलते ही ग्वालियर के तीन थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ओर बदमाश जिस घर में छिपे हुए थे | उसे चारों तरफ से घेर लिया |  जब बदमाश घर से निकल नहीं रहे थे तो पुलिस ने घर में आंसू गैस का गोला फैंक दिया |  लेकिन इसके बाद भी वे घर से बाहर नहीं आए  | इसके बाद एसपी ने बदमाशों को धमकी दी कि वे घर में बम फेंकने वाले हैं |   जिससे घर के साथ वे भी उड़ जाएंगे | पुलिस की  धमकी का असर हुआ और बदमाशों ने पुलिस के सामने सरेण्डर कर दिया |  पकड़े गए बदमाशों में सद्दाम, कालू, गोलू व एक अन्य है|  इनमें तीन झांसी के और एक शिवपुरी का है | पुलिस इन बदमाशों से अब पूछताछ कर रही है कि वे ग्वालियर में किस वजह से आए थे | पुलिस को बदमाशों के छिपने की जगह से तीन कट्टे व भारी संख्या में कारतूस मिले हैं |  पुलिस ने सभी हथियारों को जब्त कर लिया है | यह  बदमाश पहले भी पुलिस पर हमला कर चुके हैं |