कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया सम्मान
सिंगरौली में 72वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए कई गणमान्य लोगों को सम्मानित भी किया गया |
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम एनसीएल , एनटीपीसी , हिंडालको एसआर ,जेपी टीएचडीसी , एपीएमडीसी , मायाराम महाविद्यालय इंडियन चिल्ड्रेन स्कूल सहित विभिन्न संस्थानों में मनाया गया | गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने झंडा फहराया | जिसके बाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया गया | इस दौरान पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह , सांसद रीति पाठक , विधायक राम लल्लू वैस , विधायक सुभाष वर्मा मौजूद रहे| इसके अलावा जिले के तमाम औद्योगिक इकाइयों, विद्यालयों, बैंक, ट्रेड यूनियन कार्यालय समेत सभी सरकारी व निजी कार्यालयों में शान के साथ तिरंगा लहराया गया | कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया | इस दौरान कई विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई |