देश का पहला पूर्ण स्वामित्व का जिला होगा हरदा
 Kamal Patel

हरदा में खुलेगा विद्युत मंडल का सर्कल कार्यालय

 

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रदेश का हरदा जिला देश का पहला पूर्ण स्वामित्व वाला जिला बनेगा  | कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि 28 फरवरी तक जिले के प्रत्येक ग्रामवासी को उनके स्वामित्व की जमीन के दस्तावेज मिल जाएंगे | 

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल अप्रैल माह में की थी  | कृषि मंत्री कमल पटेल ने इसे ग्रामीण भारत की आजादी का दिन बताते हुए अपने गृह जिले हरदा को पायलट प्रोजेक्ट में शामिल कराने की पहल की | मंत्री कमल पटेल ने बताया कि फरवरी माह के अंत तक हरदा जिले में सभी ग्रामों के रहवासियों को उनकी जमीनों के स्वामित्व संबधी दस्तावेज मिल जाएंगे इसके साथ ही हरदा जिला देश का पहला पूर्ण स्वामित्व वाला जिला बन जाएगा | 

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कह  हरदा में दो फरवरी से विद्युत मंडल का सर्कल कार्यालय शुरू हो रहा है |  हरदा जिला होने के बावजूद यहां बिजली विभाग का सर्कल कार्यालय नहीं था इससे बिजली का तार टूटा हो या ट्रांसफॉर्मर जल गया हो उपभोक्ताओं को होशंगाबाद जाना पड़ता था | लेकिन अब हरदा में सर्कल कार्यालय खोलने पर सहमति बन गई है |