बिनाका मॉल में चोरी करने वाले गिरफ्तार
 Natwarlal arrested

2 लाख 71 हजार 9 सौ रुपये हुए बरामद

 

जगदलपुर में बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस अब एक्शन मोड है  |  चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले  तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर |  उनके पास से करीब दो लाख इकहत्तर हजार रुपये बरामद किये | 

पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर बस्तर में पुलिस अपराधियों पर लगातार कार्यवाई कर रही है | इसी के तहत  चोरी की बड़ी वारदातों अंजाम देने वाले तीन नटवरलालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया  | इन चोरो ने  बिनाका मॉल स्थित रिलायंस ट्रेंड्स में  चोरी की घटना को अंजाम दिया था  | 

चोरों ने करीब दो लाख अंठान्नवे हजार की चोरी की थी  | जिसकी  रिपोर्ट कम्पनी द्वारा कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी  | नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार और  कोतवाली थाना टीआई  एमन साहू ने इन चोरों को  48 घण्टे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया | जिसमे मुख्य आरोपी  नन्दकिशोर बघेल को बताया जा रहा है | जो की  प्लेसमेंट एजेंसी का पूर्व में गार्ड रह चुका है |