पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण
 Water problem

ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

 

लखनादौन में पानी की समस्या से  ग्रामीण जूझ रहे हैं  |  जिसको लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा | और समस्या के निराकरण की मांग की | 

जनपद पंचायत लखनादौन के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिरौलीपार में विगत कई वर्षों से ग्रामीण  पानी की समस्या से जूझ रहे हैं  | कई बार समस्या बताने के बाद भी पानी की समस्या से  निजात नहीं मिल पाई | एक बार फिर ग्रामीण  पानी की समस्या को लेकर लखनादौन तहसील कार्यालय पहुंचे  | 

जहाँ उन्होंने तहसीलदार को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा  |  ग्रामीणों का कहना है की  गांव में दूर दूर तक न तो कुआ है, न हैंडपंप, ओर न कोई जलाशय  |   जिससे ग्रामीणो को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है |  इसको लेकर ग्रामीणों ने  उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है |