दतिया नगर पालिका को समर्पित की जेसीबी मशीन
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा 1 दिन के प्रवास पर अपनी विधानसभा क्षेत्र दतिया पहुंचे | जहाँ उन्होंने पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पल्स पोलियो की दवा पिलाई | इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अफसर और जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद |
दतिया शहर के विकास के लिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया नगर पालिका को जेसीबी मशीन समर्पित की | आपको बता दें हर वर्ष दतिया नगर पालिका 10 लाख जेसीबी मशीन किराए में खर्च करता था | जबकि जो मशीन नगर पालिका को नरोत्तम मिश्रा ने उद्घाटन कर समर्पित की है | इसकी लागत मात्र 27 लाख रुपए है | नरोत्तम मिश्रा ने शहर के चारों ओर विकास के निर्देश नगर पालिका अधिकारियों को दिए हैं | उन्होंने कहा जेसीबी मशीन का उपयोग शहर के चारों ओर हरे-भरे वृक्ष लगाने में भी किया जाए |