महिला सरपंच ने रोजगार सहायक को पीटा
 Employment Assistant Video

सड़क निर्माण में जेसीबी के कारण हुआ विवाद

 

सीधी में सूदूर सड़क निर्माण में जेसीबी मशीन से काम करने का झगड़ा सड़कों  पर  देखने को मिला  |  सरपंच और रोजगार सहायक के बीच झूमा झटकी और मारमारी हो गई  |  जिसका वीडियो शोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है |  दोनों पक्षों ने जिसकी शिकायत पुलिस से की है | पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।

सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद अंतर्गत खड्डी खुर्द कि सरपंच तेरसिया पनिका पंचायत में चल रहे सुदूर सड़क निर्माण मेन तालाब से महावीर टोला तक का निर्माण कार्य करीब एक सप्ताह से शुरू किया गया है  | इस सड़क की लागत करीब 14 लाख 35 हजार रुपये है | महिला सरपंच का कहना था कि सुदूर सड़क निर्माण कार्य को जेसीबी से नहीं कराया जाए यदि जेसीबी से कार्य होता है तो गांव के मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल पा रही है  | इसी बात को लेकर करीब एक सप्ताह से सरपंच तेरसिया पनिका और रोजगार सहायक आशीष विश्वकर्मा  के बीच बातचीत चल रही थी | शनिवार शाम को दोनों के बीच  बातों ही बातों में झगड़ा शुरू हो गया | ये इतना  बढ़ा की पहले इनके बीच  बीच झूमा झटकी  हुई और फिर नौबत मारपीट तक  पहुँच गई | वीडियो में आशीष कई बार सड़कों पर गिरे दिखाई दे रहे हैं तो वही सरपंच भी सड़कों पर गिरी देखने को मिली | खड्डी पुलिस चौकी पर दोनों ही पक्षों के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है  | पुलिस मामले की जांच कर रही है | भ्रष्टाचार के मामले को लेकर इस रोजगार सहायक का वीडियो पहले भी  वायरल हो चुका है |  तब प्रशासन  ने  कोई कार्रवाई नहीं की थी |