अवैध हथियारों सहित पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधी
 Illegal weapon

बढ़ती आपराधिक घटनाओ को लेकर हुई कार्यवाई

 

सागर जोन के  पुलिस महानिरीक्षक अनिल शर्मा  ने अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश मातहत अधिकारीयों को दिए हैं | जिसके बाद    टीकमगढ़ में पुलिस ने अवैध कट्टा लेकर वारदात की नियत से घूम रहे तीन आरोपियों को स्टेशन के पास गिरफ्तार किया  | 

पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इमेज चौरसिया और एसडीओपी के निर्देशन पर  कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने  टीम गठित कर अवैध कट्टा लेकर वारदात की नियत से घूम रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया |  जिसमें से एक आरोपी शिक्षक कॉलोनी विदिशा का और दो स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं |  गौरतलब है की  कुछ समय से टीकमगढ़ शहर में चोरी सहित कई अन्य आपराधिक घटनाएं बढ़ रही थी |  जिसको देखते हुए पुलिस ने यह कार्यवाई की  | वारदातों को देखते हुए  आरोपियों की धरपकड़ शुरू  कर दी गई है |   थाना प्रभारी ने बताया कि  अपराधियों की धरपकड़ की प्रक्रिया लगातार  जारी रहेगी |  चाहे अपराधी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा  |