कौमी एकता ग्रुप ने कराया संस्कृति कार्यक्रम
 Communal unity

बच्चो के साथ बड़ो ने कार्यक्रम आनंद उठाया

 

परासिया जनपद में कौमी एकता ग्रुप ने  सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया  | कार्यक्रम में हनुमान चालीसा के साथ बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति दी | 

परासिया जनपद के  जाटाचापर ग्राम पंचायत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ  |  जिसमें बच्चो के साथ साथ  बड़ो ने भी इस  कार्यक्रम में अपनी जोरदार प्रस्तुति दी | . इस मौके पर  पूर्व जनपद अध्यक्ष जमील खान के नेतृत्व में इस कार्यक्रम में पहले हनुमान चालीसा कराया गया | जिसके बाद बच्चों ने नृत्य  की रंगारंग प्रस्तुति दी  |  समापन में प्रथम विजेता और  सभी प्रतिभागियों का सम्मान किया गया  |