सीआरपीएफ ने किया बस्तर शांति दौड़ का आयोजन
  Peace race

बस्तर में शान्ति लाने के लिए अफसरों ने दौड़ लगाई

 

जगदलपुर में सीआरपीएफ  ने बस्तर शांति दौड़ का आयोजन किया गया  | इस  शांति दौड़ में सभी वर्ग के लोगों  के साथ अधिकारीयों ने भी भाग लिया   | इस तरह के आयोजन के जरिये सीआरपीएफ इलाके में शांति का सन्देश देना चाहता है  | 

बस्तर में शांति और अनाम कायम करने के लिए शांति दौड़ का आयोजन किया गया |  बस्तर आईजी सुंदर राज पी  के साथ कई अधिकारियों ने 5 किलोमीटर की दौड़ लगाई |  बस्तर शांति दौड़ का उद्देश्य है कि बस्तर में शांति लाई जाए बस्तर के मोर्चे पर सभी कंपनियां तैनात हैं और बस्तर को नक्सल मुक्त कराना सबसे बड़ी प्राथमिकता है  | बस्तर के सभी लोग चाहते हैं कि बस्तर नक्सलवाद से मुक्त हो इसके लिए सरकार और बस्तर पुलिस  प्रयास कर रही है और कई हद तक नक्सलवाद से बस्तर मुक्त हो रहा है |  सीआरपीएफ के कमांडेंट ने बताया बस्तर शांति दौड़ का आयोजन इसलिए कराया जा रहा है कि बस्तर में शांति रहे और बस्तर नक्सलवाद से मुक्त हो सके  | बस्तर शांति दौड़ में लौंडी गुड़ा के 3 लोग ने इस बस्तर शांति दौड़ में जीत हासिल की इन तीनों विजेताओं को सीआरपीएफ के कमांडेंट के द्वारा सम्मानित किया गया |