परिवहन विभाग में पदस्थ बाबू नशे में धुत
 Video viral

वीडियो वायरल होने के बाद किया गया निलंबित  

 

सिवनी जिले में पदस्थ बाबू का एक वीडियो  वायरल हुआ है |  जिसमे परिवहन विभाग का बाबू ड्यूटी के दौरान  नशे में धुत नजर आया | जिसके बाद बाबू को निलंबित कर दिया गया | 

सिवनी में   परिवहन विभाग में पदस्थ बाबू शशि शुक्ला ड्यूटी के दौरान नशे में  धुत नजर आये  |  जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है  | वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है किस तरह ड्यूटी के दौरान बाबू आराम कर रहे हैं  | और लोग बाहर लाइन लगाकर खड़े हैं | 

उच्च अधिकारी के संज्ञान में मामला आते ही कमिश्नर ने बाबू को निलंबित कर दिया | गौरतलब है  कि पूर्व में भी नशे में होने की वजह से परिवहन विभाग के अधिकारी शशि शुक्ला को निलंबित किया जा चूका है |  लेकिन उनपर इसका कोई असर नहीं होता  |