पत्नी और उसकी सहेलियों ने की मारामारी
एक आशिकमिजाज पति को सबक सिखाने के लिए पत्नी ने ही प्रेमिका बनकर नाटक रचा और उसे मिलने के लिए बुला लिया | पत्नी के नाटक में फंसकर जब पति अपनी कथित प्रेमिका से मिलने बैतूल में कलेक्ट्रेट के सामने पहुंचा तो सामने कोई प्रेमिका नहीं बल्कि उसकी पत्नी खड़ी मिली | पत्नी ने बेवफाई करने वाले पति की अपनी सहेलियों के साथ मिलकर धुनाई कर डाली | पुलिस ने बीच बचाव किया और दोनों को कोतवाली थाना लाकर समझाइश दी है
बैतूल के चिचोली विकास खंड के बेला गांव निवासी कलमता धुर्वे की चार साल पहले स्वास्थ्य विभाग में पदस्त बसंत के साथ शादी हुई थी | शादी के बाद से ही बसंत ने अपनी पत्नी पर अत्याचार शुरू कर दिया था यही नही बसंत का परिवार भी उसे प्रताडित कर रहा था | कमलता को शक था कि बसंत के कई लड़कियों से संबंध है और इसी को लेकर कमलता ने अपने पति कि रियलिटी चेक करने के लिए नाम बदलकर उससे मोबाइल पर बात शुरू की और गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सामने उसे मिलने के लिए बुलाया | इस रियल्टी चैक में पति फेल हो गया तो उसकी ये गात होना लाजिमी था |
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने विवाद को शांत कराया और दोनों को कोतवाली ले जाकर समझाईश दी | पुलिस ने बताया कि कलेक्ट्रेट के सामने विवाद की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर विवाद को शांत कराया गया और पारिवारिक मामला होने के कारण पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया | पुलिस ने दोनों को समझाइश दी और दोनों में समझौता हो गया | पुलिस को एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई न करने का पत्र देकर दोनों घर वापस चले गए |