लॉकर में रखे 30 हजार लुटे,पुलिस कर रही जांच
छतरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं | ताजा मामले में शहर के एक निजी होटल में बदमाशों ने होटल कर्मचारी के साथ मारपीट की | और फिर लाकर में रखे तीस हजार रुपये लूटकर ले गया |
छतरपुर में अपराधियों और बदमाशों पर पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है | मामला होटल बालाजी पैलेस का है | जंहा पर बीती रात बेख़ौफ़ बदमाशो ने पहले कर्मचारियों के साथ मारपीट की | . उसके बाद होटल के लॉकर में रखे 30 हजार रुपये लूट ले गए | लुटेरों की यह वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई | जिसमें दो आरोपी कर्मचारियों के साथ मारपीट कर लॉकर से पैसे निकाल कर ले जाते हुए नजर आ रहे है | गौरतलब है की कुछ दिन पहले भी मोबाइल दुकान से लूट की घटना हुई थी | एक के बाद एक एक कर शहर में व्यापारियों के साथ हो रही लूट की घटनाओं से व्यापारी दहशत में है | वही पुलिस बदमाशो के सामने पस्त नजर आ रही है |