पी.एस. सी की परीक्षा में गड़बड़ी का विरोध
 Test mess

भाजपा ने किया सरकार को जगाने का प्रयास

 

छत्तीसगढ़ PSC परीक्षा में हुई गड़बड़ी के लिए सरकार को जिम्मेदार मानते हुए भाजपा ने भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और इस मामले की जांच की मांग की है  |  भाजपा का कहना पैसे के लालच में सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है | 

जगदलपुर के  गोलबाजार चौक में भारतीय जनता युवा मोर्चा  ने  पी.एस.सी के परीक्षा में हो रही गड़बड़ी के विरोध में  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल व पी.एस.सी के चेयरमैन टामन सोनवानी के पुतलों के सामने घंटी बजा कर  उन्हें जगाने का प्रयास किय |  भारतीय जनता युवा मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार जनता   और छत्तीसगढ़ के युवाओं से चुनाव में किये गए सारे वादों को भूल चुकी है |  बेरोजगारी भत्ता, नौकरी के वादों से यह सरकार मुकर चुकी हैं और जब युवा पूरे वर्ष मेहनत करके पी.एस.सी परीक्षा के लिए तैयारी करता है तो पता चलता है |  परीक्षा भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है | 

| युवा मोर्चा ने भूपेश बघेल से यह सवाल पूछा है कि क्यों पी.एस.सी जैसे महत्वपूर्ण परीक्षा में पारदर्शिता नही रखी गयी | अनुपस्थित परीक्षार्थी को कैसे उपस्थिति दर्ज करवाया गया |   इससे यह साफ पता चलता है कि कहि ना कहि पैसों की लालच में यह सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं  |