आदिवासियों को डरा धमका कर करवाते हैं धर्म परिवर्तन
सिवनी से एक बार फिर प्रलोभन देकर धर्मपरिवर्तन करवाए जाने का मामला सामने आया है | इस मामले में पुलिस जब मौके पर पहुंची तो धर्म परिवर्तन करवाने वाले ईसाई समुदाय के लोग वहां से फरार हो गए |
सिवनी जिले के आदेगांव थाना के ग्राम सिमरिया में एक घर में हो रहे धर्मांतरण की सूचना मिलते ही आदेगांव थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे | पुलिस के पहुंचते ही धर्मांतरण कराने वाले चार ईसाई वहाँ से फरार हो गये | पुलिस ने मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2020 की धारा 5 ,295 (क) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है | धर्मांतरण का यह खेल आदिवासी क्षेत्र में कई सालों से चल रहा है | ईसाई मिशनरी द्वारा भोले-भाले आदिवासियों को इलाज का | पैसे का प्रलोभन देकर और दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन कराया जाता है | एक महीने पूर्व ही सिवनी जिले के कुरई थाने में दो आरोपियों के ऊपर भी धर्म परिवर्तन कराये जाने का मामला दर्ज किया गया था |