कृषि बिल सहित कई मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
सिंगरौली जिले के चितरंगी में कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन किया | और नौ सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा | कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने चितरंगी में चक्का जाम कर प्रदर्शन किया | धरना कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए थे | इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कृषि बिल को वापस लेने की मांग की | और केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाए | कोंग्रेसियों का कहना है की एमएसपी लागू किया जाए | स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू होनी चाहिए | लाल किला की घटना में निर्दोष किसानों के ऊपर फर्जी मुकदमा लगाया गया है | जिसको वापस लेना चाहिए |