बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी के बगावती सुर
 Narayan Tripathi Tevar

फिर अलापा अलग विंध्य प्रदेश का राग

 

बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी की पटरी बीजेपी के साथ बैठती नजर नहीं आ रही है |  पार्टी लाइन से इतर त्रिपाठी ने फिर से पृथक विंध्य प्रदेश की मांग की है | और कहा सरकार इस इलाके का विकास नहीं कर सकी हैं | 

बीजेपी के मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के बगावती तेवर  एक बार फिर नजर आये  | नारायण त्रिपाठी का कहना है  सरकार नही कर सकी विंध्य और बुंदेलखंड क्षेत्र का विकास  | उन्होंने कहा  कि विंध्य में न सड़के है |  न ही कॉलेज है, टूरिज्म के मामले में भी फेल है, कहा बुंदेलखंड और विंध्य में अकूत धन संपदा है जिसके बाबजूद भी विकास  में  पिछड़ा है |