कलेक्टर को दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
कृषि बिलों के विरोध में आम आदमी पार्टी ने टीकमगढ़ में राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा | ज्ञापन में कहा गया है कृषि बिल उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाने के लिए लाया गया है |
आम आदमी पार्टी की टीकमगढ़ इकाई ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा | जिसमें भारत सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि बिलों को किसान विरोधी बताते हुए तुरंत वापस लेने के लिए मांग की है | ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा पारित तीनों कृति बिल किसानों को बर्बाद करने के लिए और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए पारित किए गए हैं | इसमें असीमित भंडारण | कांटेक्ट फार्मिंग और एमएसपी को खत्म करने का प्रयास है | आम आदमी पार्टी ने इसे तुरंत वापस लेने के लिए आह्वान किया है |