7 लाख 80 हजार से बनी आंगनवाड़ी
Anganwadi

बच्चों को आकर्षित करने वाली आंगनवाड़ी

 

सामान्यतौर पर  पंचायतों के काम को लेकर   शिकायतें ज्यादा सुनने को मिलती हैं |  लेकिन परासिया के एक गांव में पंचायत ने शानदार आंगनवाड़ी का निर्माण करवाया है  | इलाके के लोग इस आंगनवाड़ी की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं  | 

ग्राम पंचायत में जंहा एक तरफ पंचायतों के कार्यों में घोर लापरवाही  बरती  जाती है |   सड़क,आंगनवाड़ी भवन  बनाने में कमीशन के चलते गुणवत्ता वाले काम नहीं हो पाते हैं  | वहीं  कुछ पंचायतें अपने अच्छे कामों से मिसाल भी बन जाती हैं |  हरनभटा में पंचायत सरपंच,सचिव के द्वारा स्वयं कार्य किया गया तो ग्राम के लोगो  ने उनके काम की जमकर तारीफ़ की  |  गांव के लोगो का कहना की हमारा कई ग्रामो में आना जाना होता है पर हमारे ग्राम जैसी आंगनवाड़ी कहीं नही बनी  | हरनभटा ग्राम पंचायत की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने भी बताया कि पहली बार आंगनवाड़ी को ऐसा बनाया गया है  कि बच्चे खुद बी खुद आंगनवाड़ी आएं |