ज्यादा फीस वसूली को लेकर कॉलेज की शिकायत
परासिया के पेंचव्हली महाविद्यालय के खिलाफ अखिल भारती विद्यार्थी परिषद ने एसडीएम को ज्ञापन सौपा | एबीवीपी ने ज्यादा फीस लेने की शिकायत की है |
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि जो फीस जमा करवाई जा रही है | उसमे 200 रुपये कॉलेज प्रबंधन द्वारा ज्यादा लिया जा रहा है | छात्रों ने फीस जमा भी कर दी है | लेकिन ज्यादा फीस लिए जाने को लेकर जब प्रबन्धन से इसका कारण पूछा गया | तो प्रबंधन ने इसका जवाब नहीं दिया | जिसको लेकर छात्रों में काफी रोष है | जिसके बाद छात्र इसके विरोध में प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतर आये | अधिक फीस वसूली को लेकर छात्रों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अधिक जमा करवाई गई फीस वापस करवाने की मांग की है |