अखिल भारती विद्यार्थी परिषद ने SDM को दिया ज्ञापन
  Akhil Bharti Vidyarthi Parishad

ज्यादा फीस वसूली को लेकर कॉलेज की शिकायत

 

परासिया के  पेंचव्हली महाविद्यालय  के खिलाफ  अखिल भारती विद्यार्थी  परिषद ने एसडीएम  को ज्ञापन सौपा  | एबीवीपी ने   ज्यादा फीस  लेने की शिकायत की है  | 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि जो फीस जमा करवाई जा रही है |  उसमे 200 रुपये कॉलेज प्रबंधन द्वारा ज्यादा लिया जा रहा  है |  छात्रों ने फीस जमा भी कर दी है | लेकिन ज्यादा फीस लिए जाने को लेकर जब प्रबन्धन से इसका कारण  पूछा गया |  तो प्रबंधन ने इसका जवाब नहीं दिया |  जिसको लेकर छात्रों में काफी रोष है |  जिसके बाद छात्र इसके विरोध में  प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतर आये  | अधिक फीस वसूली को लेकर  छात्रों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अधिक जमा करवाई गई फीस वापस करवाने  की मांग की है |