अमानवीय व्यवहार सहन नहीं होगा
इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक रैन बसेरों का दौरा करने पहुंचे और वहां ठहरे लोगों के हालचाल जाने | उन्होंने मुसाफिरों से पूछा- क्या यहां खाना समय पर मिलता है? चौहान ने कहा कि बीते दिनों हुई घटना काफी शर्मसार करने वाली थी | अब कोई अमानवीय व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा | छोटे के अलावा बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी | वैसे इस शहर में किसी को भी बेसहारा नहीं रहने दिया जाएगा |
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह रात पौने ग्यारह बजे रैन बसेरा में पहुंचे | उन्होंने यहां महिला प्रभारी बबीता चौहान से इतनी रात को रैन बसेरा में रुकने के बारे में पूछा तो बबीता ने कहा कि महिलाएं होने पर कभी-कभार मैं व्यवस्था देखती हूं | इसके बाद रजिस्टर देखा, जिसमें सात पुरुष और एक महिला का नाम दर्ज था | पुरुष कक्ष में प्रवेश करते हुए मुख्यमंत्री ने कुछ मुसाफिरों से चर्चा की और पूछा कि क्या यहां रोज रुकते हो? इस पर सीहोर से आए चालक मनोहर ने बताया कि रात में देर होने की वजह से यहां रुका हूं. | बाद में गुड़गांव से आए विजय ने कहा कि मैं पहली बार रैन बेसरा में रुका और आपसे मुलाकात हो गई | इस पर हंसते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुझे तुमने दिल से याद किया होगा | फिर उन्होंने पूछा कि यहां समय पर खाना तो मिलता है न? यात्रियों ने खाने के पैकेट उन्हें दिखाए | मुख्यमंत्री ने कहा अब कोई अमानवीय व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा | छोटे के अलावा बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी |