सडकों पर उतरे हिन्दू संगठन के लोग
परासिया में बजरंग दल ने अयोध्या राम मंदिर समर्पण निधि का कार्य कर रहे रिंकू शर्मा की हत्या के विरोध में रैली निकाली | और एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर उन आरोपियों को फ़ासी देने की मांग की |
रिंकू शर्मा की हत्या को लेकर हिन्दू संगठन में काफी आक्रोश है | गौरतलब है की राम मंदिर निर्माण में चंदा मागने पर एक विशेष समुदाय के व्यक्तियों ने रिंकू शर्मा की हत्या कर दी थी | जिसको लेकर विरोध में परासिया में बजरंगदल और हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता सडको पर आ गए हैं | हिन्दू संगठनो ने हत्यारे की फ़ासी की मांग राष्ट्रपति से की है | हिन्दू संगठनो का कहाँ है की लगातार हिंदूवादी युवाओं की विशेष समुदाय द्वारा हत्या की जा रही है ... फिर वह चाहे तिरंगा यात्रा निकालने को लेकर हो या अब राम मंदिर निर्माण के लिए निधि एकत्रित करने पर हो | संगठन ने कहा हिन्दुओं की हत्या बर्दास्त नहीं की जायेगी | अगर आरोपी को तुरंत फ़ासी नहीं दी गई तो हिन्दू संगठन आंदोलन करेगा |