पूरे बस्तर को वैश्विक स्तर पर पहचान दिला रहा मैराथन
वैलेंटाइन्स डे के मौके पर नारायणपुर में अबूझमाड़ महोत्सव तृतीय अंतरराष्ट्रीय माड़ मैराथन 2021 का आयोजन किया गया | जिसमे प्रतिभागियों ने 5 किलोमीटर प्रमोशनल सायकल रैली में बढ़चढ़कर हिंसा लिया |
नारायणपुर में अबूझमाड़ महोत्सव के आयोजन में प्रतिभागियों ने साइकिल रैली में हिस्सा लिया | 5 किलोमीटर प्रमोशनल सायकल रैली का आयोजन कलेक्टर कार्यालय से किया गया | जिसमें आईजी बस्तर सुंदरराज पी. , कलेक्टर धर्मेश साहू, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, सहित जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे | इस मौके पर माड़ मैराथन 2021 के धावकों और वालेंटियर्स के लिए टी-शर्ट व मेडल का विमोचन किया गया | और 12 फरवरी को हुए पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को इनाम राशि का चेक, सर्टिफिकेट और गिफ्ट दिया गया | इस दौरान सुंदरराज ने कहा कि यह माड़ मैराथन जिला नारायणपुर ही नहीं वरन पूरे बस्तर को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में कारगर साबित हो रहा है |