कार्रवाई के लिए पैसा मांगने का आरोप
टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक को जतारा से पहुंचे ग्रामीण ने शिकायती आवेदन देकर बताया की | उसके बीस वर्षीय पुत्र का अपहरण गाँव के कुछ लोगों ने कर लिया है | लेकिन थानेदार ने इस पर अब तक कोई कार्यवाई नहीं की है |
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनके पुत्र का अपहरण गांव के ही कुलदीप यादव ,सुरेश यादव व अन्य लोगों ने किया है | जिसकी शिकायत उन्होंने जतारा थाने में की तो | वहां पदस्थ थानेदार शहीद ने कार्रवाई के नाम पर पैसों की मांग की | और पैसे ना मिलने पर कार्यवाही ना करने की धमकी दी | ग्रामीण ने बताया कि 10 तारीख को जमीन विवाद के चलते उनके पुत्र रईस यादव का अपहरण कर लिया गया था | जिसकी नामजद शिकायत करने वे थाने गए थे | नके साथ परिवार की महिलाएं भी गई थी | पुलिस ने उनके साथ भी गाली गलौज की | और अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है |