ग्रामीणों ने थाना प्रभारी पर लगाया आरोप
 Accusation on the inspector

कार्रवाई के लिए पैसा  मांगने का आरोप

 

टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक को जतारा से पहुंचे ग्रामीण ने  शिकायती आवेदन देकर बताया की | उसके बीस वर्षीय पुत्र का अपहरण गाँव के कुछ लोगों ने कर लिया  है | लेकिन थानेदार ने इस पर अब तक कोई कार्यवाई नहीं की है | 

ग्रामीणों  ने आरोप लगाया कि  उनके  पुत्र का अपहरण गांव के ही कुलदीप यादव ,सुरेश यादव व अन्य लोगों ने किया है | जिसकी शिकायत  उन्होंने  जतारा थाने में की तो | वहां पदस्थ थानेदार शहीद ने कार्रवाई के नाम पर पैसों की मांग की | और पैसे ना मिलने पर कार्यवाही ना करने की धमकी दी | ग्रामीण ने बताया कि 10 तारीख को जमीन विवाद के चलते उनके पुत्र रईस यादव का अपहरण कर लिया गया  था | जिसकी नामजद शिकायत करने वे थाने गए थे  | नके साथ  परिवार की महिलाएं भी गई थी | पुलिस ने उनके साथ भी गाली गलौज की | और अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है |