45 यात्रियों के शव बाहर निकाले गए
सीधी के रामपुर नैकिन में यात्रियों से भरी एक बस 30 फीट गहरी नहर में गिर गई | जिसमे कई यात्रियों के मारे जाने की खबर है | बस को क्रेन से बाहर निकाला गया | इसमें से 45 शव निकालकर संजय गांधी अस्पताल भेजे गए हैं | इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने सारे कार्यक्रम निरस्त कर | .राहत और बचाव कार्यों की निगरानी की | इस हादसे में कुल सात लोगों को बचाया जा सका है|
जानकारी के मुताबिक बस सीधी से सतना जा रही थी | साइड लेने के दौरान वह सीधे सड़क किनारे नहर में जा गिरी | घटना के बाद ग्रामीण ने फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की | बताया जा रहा है कि बस छूहियाघाटी में दो दिन से लगे जाम की वजह से अपने तय रूट से ना जाकर इस मार्ग से जा रही थी | आमतौर पर सुबह के समय बस खाली रहती है | लेकिन परीक्षा होने की वजह से विद्यार्थी इसी बस में सवार होकर सीधी से सतना जा रह थे| हादसे के तुरंत बाद तैरकर बाहर आ रहे 7 लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया | सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है | नहर गहरी होने की वजह से गोताखोरों और पुलिस प्रशासन ने बड़ी मशक्कत के बाद बस को खोजा | क्रेन के जरिए बस को बाहर निकाला गया | बस में बघवार, चोरगढ़ी समेत आसपास के भी यात्री सवार थे | बस हादसे को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीधी कलेक्टर से बात की | इसके चलते सीएम ने भोपाल में होने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना के गृहप्रवेशम कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है | घटना स्थल पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा | शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- 'सीधी से सतना जा रही बस के नहर में गिरने से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के काल कवलित होने के समाचार से बहुत दु:ख हुआ | ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और लापता लोगों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं | मैंने सीधी कलेक्टर से दुर्घटना के मामले में बात कर रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए हैं | नहर के जलस्तर स्तर को कम करने के लिए बाणसागर की ओर से आने वाले पानी को भी रोक दिया गया है | मौके पर एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम मौजूद है | मैं सतत अधिकारियों के संपर्क में हूं।'