कई बड़ी घटनाओं में शामिल नक्सलियों का समर्पण
 Naxalite surrender

15 लाख के पांच इनामी  नक्सलियों ने किया समर्पण

 

बस्तर में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान और घर वापसी अभियान के तहत लगातार नक्सली लाल आतंक का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में प्रवेश कर रहे हैं  बड़ी बड़ी घटनाओं में शामिल 15 लाख रुपए के इनामी पांच इनामी सहित छह नक्सलियों ने नक्सलवाद से तौबा कर मुख्यधारा में प्रवेश किया  | 

दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने 7 महीने पहले घर वापसी अभियान की शुरुआत की थी और इन 7 महीनों में 88 इनामी नक्सली सहित कुल 316 नक्सलियों ने अब तक समर्पण किया है | बस्तर के नक्सली अब आंध्र प्रदेश ,उड़ीसा, तेलंगाना के नक्सलियों की  खोखली विचारधारा को समझ चुके हैं और छत्तीसगढ़ सरकार की चलाई जा रही पुनर्वास नीति का लाभ लेते हुए लगातार लाल आतंक का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में जुड़  रहे हैं | समर्पण करने आए सभी नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि दस दस हजार रुपये दी गई  | पंद्रह लाख के पांच इनामी नक्सलियों सहित कुल छ नक्सलवादियों ने आतंक का रास्ता छोड़ कर आत्मसमर्पण किया |