15 लाख के पांच इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण
बस्तर में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान और घर वापसी अभियान के तहत लगातार नक्सली लाल आतंक का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में प्रवेश कर रहे हैं बड़ी बड़ी घटनाओं में शामिल 15 लाख रुपए के इनामी पांच इनामी सहित छह नक्सलियों ने नक्सलवाद से तौबा कर मुख्यधारा में प्रवेश किया |
दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने 7 महीने पहले घर वापसी अभियान की शुरुआत की थी और इन 7 महीनों में 88 इनामी नक्सली सहित कुल 316 नक्सलियों ने अब तक समर्पण किया है | बस्तर के नक्सली अब आंध्र प्रदेश ,उड़ीसा, तेलंगाना के नक्सलियों की खोखली विचारधारा को समझ चुके हैं और छत्तीसगढ़ सरकार की चलाई जा रही पुनर्वास नीति का लाभ लेते हुए लगातार लाल आतंक का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में जुड़ रहे हैं | समर्पण करने आए सभी नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि दस दस हजार रुपये दी गई | पंद्रह लाख के पांच इनामी नक्सलियों सहित कुल छ नक्सलवादियों ने आतंक का रास्ता छोड़ कर आत्मसमर्पण किया |