धरना प्रदर्शन कर आरोपों पर जताया विरोध
सुकमा में दो पत्रकारों पर पूंजीपतियों के समर्थन में काम करने के आरोप के विरोध में पत्रकारों ने धरना दिया | नक्सल संगठन ने इसको लेकर समस्या का हल निकालने की बात कही |
पिछले सप्ताह नक्सलवादी संगठन द्वारा बीजापुर एवं सुकमा के दो पत्रकारों पर पूंजीपतियों के समर्थन मे काम करने का आरोप लगाया था..इस से क्षुब्ध बस्तर के पत्रकारों ने नक्सलियों के खिलाफ बीजापुर के गहन नक्सली इलाके गंगालूर मे बाइक रैली निकाली | और जगदलपुर मे संभाग भर के पत्रकारों ने धरना दिया | जिसके बाद नक्सल संगठन ने एक पत्र जारी कर पत्रकारों से मिल बैठ कर समस्या का हल निकालने की बात कही है |