प्राचार्य की मनमानी से परेशान ग्रामीण
 Shaming scene

प्राथमिक स्कूल में नहीं है कोई व्यवस्था 

 

पखांजूर  के प्राथमिक शाला पीवी.41 में स्कूल की बड़ी लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रैवैया देखने को मिला | यहाँ दीवारों पर लगाईं जाने वाली फोटो जमीन पर पडी नजर आई | तो वहीँ  प्राचार्य की मनमानी के चलते  मोहल्ला क्लास भी नहीं लगाईं गई  | 

पुरुषोत्तम नगर में  स्कूल से  शर्मसार करने वाला नजारा देखने को मिला  | जहाँ महात्माओं की फोटो जमीन पर बिखरी पडी नजर  आई | अव्यवस्था और सफाई को लेकर जब  सफाई कर्मी से बात की गई तो उसने बताया  कि उनको  सफाई करने का आदेश नहीं मिला है |  बताया जा रहा है की जब  ग्रामीण इस बात को लेकर  प्राचार्य के पास जाते हैं तो  वे उनपर ही भड़क जाते हैं |  ग्रामीणों ने बताया की महोल्ला क्लास भी नहीं जा रही |