कई कंपनियां शामिल , युवाओं को मिला रोजगार
सिंगरौली के चितरंगी में आजीविका मिशन एवं रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया
जिसमें प्रदेश की जानी मानी कई कपनियों ने युवाओं को रोजगार के अवसर दिए |
चितरंगी में आजीविका मिशन एवं रोजगार के तहत रोजगार मेला लगाया गया | जिसमे ILFS , SIS , प्रगतिशील बायोटेक , आटोमोबाइल
एसोसिएशन , विल्सन , वर्धमान , LIC , श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस जैसी कई बड़ी कंपनियां शामिल रहीं | मेले में करीब 505 युवाओं का पंजीयन किया गया | जिसमे बड़ी संख्या में युवाओं का चयन किया गया।चयनित युवाओं को जिला पंचायत सी ई ओ द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया | उधर कुछ बेरोजगार युवाओं में मेले की जानकारी पहले से नहीं देने को लेकर नाराजगी भी देखने को मिली | इसके साथ ही कई स्तानीय कमनीयां भी इस मेले में शामिल नहीं हुई | इस मौके पर जनपद अध्यक्ष रश्मि सिंह , जिला पंचायत सीईओ साकेत मालवीय के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे |