माँ की हालात गंभीर , मामले में जांच शुरू
सिंगरौली में फूड प्वाइजनिंग के चलते दो सगे भाई बहनों की मौत हो गई | जबकि मां की हालत गंभीर बनी हुई है | जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है | बताया जा रहा है छमरछ गांव की रहने वाले इस परिवार ने दोपहर का खाना खाया | खाना खाने के बाद बालक रितेश साकेत और उसकी बहन रोशनी साकेत समेत मां की हालत खराब हो गई | परिजनों ने प्राथमिक उपचार एक झोलाछाप डॉक्टर से करवाया | जिसके बाद तबीयत और बिगड़ने से कुछ ही घंटों में भाई बहन की मौत हो गई | कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने बताया कि देवसर एसडीएम और स्वास्थ अमला पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है | मामले में जो भी तथ्य आएंगे उस पर कार्यवाही की जाएगी |