अस्पताल के गेट पर बच्चे का हुआ जन्म
छतरपुर में बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं की तस्वीर सामने आई | जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाई के चलते गेट पर ही एक प्रसूता का प्रसव हो गया |
दरअसल बगौता की रहने वाली तीज बाई की डिलीवरी होनी थी | जिसको 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल लाया गया | लेकिन नर्स को बुलाने पर भी नर्स समय पर नहीं पहुंची तो | अस्पताल के गेट पर ही महिला की डिलीवरी हो गई | हालांकि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं | वही 108 एएमटी स्वास्थ्य कर्मी का कहना है कि कॉल के बाद जब वह प्रसूता को लेने घर पहुंचे तो वहां परिजनों ने थोड़ी देर कर दी थी | और उसके बाद जब जिला अस्पताल पहुंचे तो नर्स को बुलाया गया | लेकिन नर्स ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और देर कर दी | इसकी वजह से डिलीवरी अस्पताल गेट पर हो गई | वहीं पूरे मामले में सी एम एच ओ ने जांच के बाद लापरवाही करने वालो पर कारवाई करने की बात कही है |