सोलर प्लेट चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
 Vicious thief arrested

जब्त सामान की कीमत करीब एक लाख रुपये

 

सिंगरौली की  मोरवा पुलिस को सोलर ऊर्जा से संचालित सरकारी योजनाओं  की  सोलर प्लेट चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह को पकड़ने में  सफलता  प्राप्त की है | पुलिस ने गिरोह के अपराधियों को  चार बैटरी और चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजारों   के साथ गिरफ्तार किया | चोर गिरोह से जब्त किये गए सामान की कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही हैं  | मोरवा पुलिस ने  बताया कि गिरोह द्वारा नगर निगम का अधिकारी बताकर लगातार इस क्षेत्र में सोलर ऊर्जा से संचालित सरकारी योजनाओं को अपना निशाना बनाया जा रहा था |  हाल ही में गिरोह द्वारा मोरवा थाना अंतर्गत अजगुढ में सौर ऊर्जा से संचालित सरकारी योजना के सोलर प्लेट की चोरी कर ली  थी |  इस मामले में  आरोपी राहुल पाल,  दिनेश प्रजापति  को चार बैटरी व बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया |  अपराधियों से गिरोह के दूसरे सुराग खंगालने की कोशिश की जा रही है |