शासकीय सुविधा का मिलेगा लाभ, दिसंबर तक चलेगा अभियान
सिगरौली में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त मध्य प्रदेश बनाने के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया | जिसमे देश को 2025 तक टीबी से मुक्त करने के लक्ष्य को पूरा करने की बात कही गई |
मीडिया कार्यशाला में डाक्टर अतुल तोमर ने बताया कि अब राष्ट्रीय क्षय कार्यक्रम का नाम बदलकर क्षय उन्मूलन कर दिया गया है | देश को 2025 तक टीबी से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है | उन्होने कहा कि चाहे प्राईवेट चिकित्सालय हो या शासकीय चिकित्सालय मरीज का रजिस्ट्रेशन करने के बाद जांच की जायेगी | उन्हे शासकीय सुविधाओं का लाभ दिया जायेगा | यह अभियान दिसम्बर तक चलेगा | उन्होने कहा कि जिले में
1196 चिन्हित ऐेसे मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है | कार्यशाला में प्रजेन्टेशन के माध्यम से बताया गया की | टीबी के मरीजों का इलाज
डाट्स के माध्यम से किया जाता है | नियमित दवाये दी जाती हैं और दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी, बुखार, वजन में कमी, बलगम आदि का निरीक्षण किया जाता है | टीबी की जांच और उपचार दवा पूरी तरह से मुफ्त है |