मोदी हुए बच्चों से रूबरू,एमपी के बच्चों ने भी देखा लाइव
मध्यप्रदेश के शासकीय और अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस के एक दिन पहले नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बच्चों से बातचीत कार्यक्रम के प्रसारण को रुचिपूर्वक सुना और देखा। प्रधानमंत्री का बच्चों से बातचीत के कार्यक्रम का प्रसारण आज सुबह 10 से 11.45 बजे तक किया गया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के प्रसारण को सुनने के लिये विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया। कार्यक्रम दूरदर्शन के सभी केन्द्र से प्रसारित किया गया। एनआईसी और उससे जुड़े सभी नेटवर्क से भी स्कूल को जोड़ा गया था।स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन ने उज्जैन के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ प्रधानमंत्री के बातचीत कार्यक्रम को सुना। इसके लिये सभी हायर सेकेण्डरी स्कूल में व्यवस्था की गयी थी। जिन स्कूलों के पास प्रोजेक्टर थे, वहाँ बड़े पर्दे पर प्रसारण की व्यवस्था की गयी थी। आसपास के विद्यालय के विद्यार्थियों को भी इसमें शामिल किया गया था। प्रसारण स्थल पर जनरेटर अथवा इन्वर्टर का भी इंतजाम रहा।भोपाल के शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इसका प्रसारण सभाकक्ष में बड़े पर्दे पर किया गया। कार्यक्रम को स्कूल के लगभग 800 विद्यार्थी ने देखा और सुना। कार्यक्रम में वर्चुअल क्लास के विद्यार्थी भी शामिल हुए। अनेक ऐसे अवसर आये, जब प्रधानमंत्री के उदबोधन से प्रभावित होकर विद्यार्थियों ने तालियाँ बजायीं। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी, प्राचार्या सुनीता सक्सेना और शिक्षक भी मौजूद थे।