गैर राजनैतिक किसान महापंचायत करेगी कांग्रेस पार्टी
 Digvijay Singh

पार्टी का कोई नेता न मंच पर बैठेगा ,ना ही भाषण देगा

 

 

पूर्व मुख्यमंत्री और  राज्यसभा सांसद  दिग्विजय सिंह ने   किसान महापंचायत को लेकर रतलाम में कहा की  |  वे पार्टी की तरह इस आंदोलन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं | इसमें किसानो के मुद्दों को उठाया जाएगा  |  इस दौरान कोई भी कांग्रेस पार्टी का नेता मंच पर नहीं बैठेगा  | 

रतलाम में किसान महापंचायत पर दिग्विजय सिंह ने कहा की |  जब से किसान कानून आया है  | कांग्रेस पार्टी ने संसद से लेकर सड़कों तक इसका विरोध किया है |  उन्होंने कहा इस आंदोलन को मध्यप्रदेश के कोने  कोने तक पहुंचाया जाएगा  | जो महापंचायत रतलाम से शुरू हो रही है उसमे कांग्रेस पार्टी की तरफ से कोई भाषण नहीं देगा  |  न कोई मंच पर बैठेगा , ना कोई पोलिटिकल पार्टी का झंडा लगेगा  | इस दौरान वे कोई राजनैतिक बात भी नहीं करेंगे |  लेकिन उन्होंने कांग्रेस नेता अरुण यादव को किसान नेता के रूप में भाषण देने की बात कही  |