आग लगने से मचा हड़कंप
छतरपुर से सागर जा रही पिकअप गाड़ी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया | जिसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया |
अचानक आग लगने पर पिक अप वाहन के ड्राईवर ने आनन फानन में गाड़ी को सड़क पर खड़ा कर दिया | और तत्काल गुलगंज थाना पुलिस को सूचना दी | जिसके बाद पुलिस ने बड़ामलहरा और बिजावर की फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू पाया | ड्राईवर ने बताया कि पिकअप वाहन में टावर का समान रखा था | जिसको सागर ले जाया जा रहा था | तभी अचानक वहां में आग लग गई | आग लगने से पिकअप गाड़ी बुरी तरह छतिग्रस्त हुई है | हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से कोई जनहानि नही हुई |