पीड़ित की माँ की एसपी से गुहार ,आत्मदाह की धमकी
छतरपुर एस पी आँफिस मे उस समय हंगामा हो गया ,जब एक महिला ग्रामीणों के साथ अपने ऊपर केरोसिन का तेल डालकर पहुंच गई | और अपने ऊपर आग लगाने की धमकी देने लगी | महिला ने आरोप लगाया की जमीन विवाद के चलते उसके बेटे पर जबरन हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है |
महिला द्वारा आत्मदाह की धमकी देने की सूचना पर भारी पुलिस बल एस पी आँफिस पहुंच गया | और महिला को समझाने लगा | महिला का
आरोप है कि उसके बेटे शनि सिंह चंदेल पर जमीनी विवाद को लेकर हरिजन एक्ट का मामला अजाक थाने मे दर्ज किया गया | जिसकी शिकायत महिला अपने परिजनो और ढरारी गांव के ग्रामीणो के साथ एस पी शिकायत करने पहुंची थी | उसका आरोप है कि उसके बेटे और परिजनो को जमीन विवाद की वजह से झूठी शिकायत थाने मे की गई | और जिसकी वजह से पूरा परिवार परेशान है | लोगों ने हरिजन एक्ट को हथियार के तौर पर उपयोग करना शुरू कर दिया है | वही पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हरिजन एक्ट का मामला दर्ज हुआ था जिससे कोर्ट ने जेल भेज दिया है |