शिप्रा नदी में भूगर्भीय हलचल से दहशत
 Geological movement

त्रिवेणी क्षेत्र में शिप्रा नदी के किनारे धमाके

10 फिट उछला पानी ,आग और धुआँ छाया

 

महाकाल की नगरी  उज्जैन  से पांच किमी दूर शिप्रा नदी के त्रिवेणी क्षेत्र में एक के बाद कई बार पानी में धामाका हुआ |  यहां पहले तेज रोशनी हुई इसके बाद पानी में धमाके हुए | धमाकों से पानी कई फ़ीट ऊपर उछाला और आग के साथ धुआँ निकलने लगा | 

उज्जैन में शिप्रा नदी पर अद्भुत नजारा देखने को मिला | शिप्रा नदी के त्रिवेणी क्षेत्र में एक के बाद कई बार पानी में धामाका हुआ | प्रत्यक्षदर्शियों  ने बताया कि यहां पहले एक चमकदार रोशनी दिखाई दी |  इसके बाद धमाकों के साथ पानी ऊपर उछला और आग के साथ धुआं निकलने लगा | मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया |  यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है |  कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया की  घटनास्थल का मुआयना किया गया है | भूगर्भीय वैज्ञानिकों की टीम भी जांच के लिए यहां पहुंचेगी | यहां से पानी के सैंपल  लिए गए |  जिसकी पीएचई प्रयोगशाला में जांच की जाएगी  | गौरतलब है की 13 मार्च को शनिश्चरी अमावस्या है  | इस मौके पर त्रिवेणी संगम पर  स्नान के लिए हजारों श्रद्धालु आते हैं |  हालांकि जहां धमाके हुए  वह जगह नदी में पुराने स्नान घाट से दूर है | स्टॉपडेम के आसपास धमाके होने से स्टॉपडेम में भी खतरे की आशंका जताई जा रही है |  फिलहाल क्षेत्र के आसपास जाने को लेकर प्रतिबंध लगा दिया गया है  |