अजब एमपी की गजब सड़क, दुर्घटना को आमंत्रण
 Pole on the road

बिजली का पोल हटाए बिना ही बना डाली सड़क

ठेकेदार की बनाई सड़क इंजीनियर के मूल्यांकन में पास  

 

एम् पी  अजब है ,  वाकई गजब है  | मामला मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत के विधानसभा  क्षेत्र का है | जहाँ  बिजली के पोल को शिफ्ट किए बिना ही सड़क बना दी गई | और अब यह सड़क लोगों की  परेशानी का कारण बन गई है  |  बात यहीं ख़त्म होती |  ठेकेदार की बनाई सड़क को शासकीय इंजीनियर ने भी मूल्यांकन में पास कर दिया | .

तस्वीरों में आप सड़क के बीचो बीच बिजली के खंभे को देख रहे होंगे  | जो दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है  | यह नजारा  राजघाट मार्ग के  स्टेट हाईवे 15 से सलैया गाजी गांव तक जाने वाली सड़क का है |  गाजी गांव तक यह सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत बनाई गई है  | और यह सब कर दिखाया है सड़क ठेकेदार ने  | सड़क ठेकेदार ने  बिजली के पोल को शिफ्ट करवाए बिना ही सड़क बना दी | और अब यह बिजली का खंबा भी बीच सड़क पर लगा है |   जिससे दुर्घटनाए  होने का डर बना रहता है |  है ना एमपी गजब  | यही नहीं हद तो तब हो गई जब  शासकीय  इंजीनियर ने भी सड़क का मूल्यांकन कर दिया और इसपर कोई आपत्ति नहीं ली | अब ऐसे ठेकेदारों को सड़क बनाने का ठेका किस अनुभव पर मिला होगा ये तो आप समझ ही चुके होने  | उधर शासकीय इंजीनियर का मूल्यांकन भी सवालों के घेरे में है |