ATM क्लोन बनाकर निकाले थे लाखों रुपये
सिंगरौली में एटीएम क्लोन बनाकर चोरी करने का मामला सामने आया है | पुलिस ने चोरी के इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है | बताया जा रहा एटीएम से इन शातिर बदमाशों ने छह लोगों के खाते से लाखों रुपये निकाल लिए | जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्यवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया |
एटीएम क्लोन बनाकर एटीएम से पैसे चोरी करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने धरदबोचा | पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि | आरोपियों ने खाताधारकों के पैसे निकालते समय उसका क्लोन बनाया | और फिर दूसरा एटीएम कार्ड बनाकर पैसा निकाला | शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्यवाई करते हुए आरोपियो शुभम कुमार , कन्हैया सिंह , गौरव सिंह सीतामढ़ी के विरुद्ध मामला दर्ज किया | बिहार से आए तीन संदिग्ध लोगों कि सूचना मिलने पर उनकी घेराबंदी कर इनको गिरफ्तार कर लिया गया | इनके पास एक चार पहिया वाहन और 85 हजार रुपये बरामद हुए हैं |