मोटरसाईकल चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
 Thief arrested

आरोपियों के पास से बरामद हुईं 8 मोटरसाइकल

 

सतना में पुलिस ने मोटर साइकल चुराने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है |  इनके पास से आठ मोटरसाइकल बरामद की गई है  ...

सतना में पुलिस ने पुलिस अधीक्षक  धर्मवीर सिंह के  निर्देशन पर कार्यवाई करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया  गया |  कई दिनों से मोटर साइकल चोरी के मामले सामने आ रहे थे | जिसके बाद कोलगवाॅ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध व्यक्ति मंटू रजक  को  |  बिना नंबर की चोरी की  मोटर साइकल के साथ गिरफ्तार किया  | और जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपने एक और साथी के बारे में जानकारी दी |  जिसपर पुलिस ने कपिल बाल्मीकि को उसके घर से गिरफ्तार किया  | पुलिस को इन चोरो के पास से की की 8 बाइक मिली हैं  | बताया जा रहा है इन आरोपियों पर  कोलगवां सहित  कोतवाली एवं उचेहरा में भी चोरी के अपराध दर्ज हैं  |