अभिनन्दन एवं पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन
 Release of books

आचार्य पंडित दुर्गा चरण शुक्ल की 6 पुस्तकों का विमोचन

 

टीकमगढ़ में अभिनन्दन एवं पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन किया गया  |  जिसमे आचार्य  पंडित दुर्गा चरण शुक्ल की 6 पुस्तकों

का  विमोचन किया गया  | एक तरफ जहाँ युवा पीढ़ी किताबों की दुनिया से दूर भागती जा रही है |  वहीँ टीकमगढ़ में पुस्तक विमोचन समाराहों में 93 वर्षीय आचार्य पंडित दुर्गा चरण शुक्ल की 6 पुस्तकों का  विमोचन किया गया  | समाज से जुडी और समाज के हर पहलुओं को दर्शाती ये पुस्तकें एक नया सन्देश दे रही हैं |  इस मौके पर शिव शक्ति गुरु अर्जन समिति के अध्यक्ष पंडित अवनीश शुक्ला ने बताया की  |  आज के समय में जिस तरह आचार्य जी ने इस उम्र में पुस्तकें लिखीं हैं | इससे समाज में एक नया सन्देश जाता है |  हमें उनके अनुभव से सीखने की आवश्यकता है | पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में आचार्य जी का सम्मान किया गया |  इस मौके पर बड़ी संख्या पत्रकार , साहित्यकार , लेखक और  समाजसेवी मौजूद रहे |