कन्या महाविद्यालय के नए भवन का उद्घाटन
 College opening

अब और तेजी से किए जायेंगे विकास कार्य

 

बीजेपी विधायक राम लल्लू   बैस  ने कन्या महाविद्यालय के नए भवन का उद्घाटन करते हुए कहा  उन्होंने सिंगरौली के विकास का बीड़ा उठाया है और अब तेज  गति से विकास कार्यों को किया जाएगा  | 

सिंगरौली जिले के मोरवा पिड़ताली कुशवई में शासकीय कन्या महाविद्यालय के नए भवन का उद्घाटन सिंगरौली विधायक राम लल्लू बैस ने  किया |  इस  मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल  | पूर्व जिला अध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता सहित शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य शिक्षक  एवं छात्राएं मौजूद  रहे | विधायक रामलल्लू ने बताया गया कि शासकीय कन्या महाविद्यालय की बिल्डिंग जर्जर हो गई थी |  इसलिए  नया भवन  बनाया गया है  | उन्होंने कहा लगातार विकास कार्यों के लिए प्रयास किए जा रहे हैं  |  आने वाले समय में कई ऐसे विकास कार्य किए जाएंगे  |  प्रदेश की शिवराज सरकार विकास कार्यों के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है |