आदिवासी समाज की परेशानियों को दूर करना उद्देश्य
छिंदवाड़ा में भारत का अमृत महोत्सव कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समाज की परेशानियों को दूर करना रहा | अमृत महोत्सव कार्यक्रम में जिला नयायधीश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे | इस मौके पर न्यायाधीश सोमप्रभा चौहान और सुधा पाण्डेय ने आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिये अनेक योजनाओं की जानकारी साझा की | और शिविर में उपस्थित महिलाओं से विषेश चर्चा की | इस दौरान उन्होंने समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए उचित मार्गदर्शन दिया | न्यायाधीश सुधा पाण्डेय ने अनुसूचित जनजाति समुदाय को विषेश दर्जा देते हुये जानकारिया प्रदान की | जिससे आदिवासी समुदाय शासन की समस्त योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें |