मंत्री क्रिकेट कप दलवाना वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज
 Cricket finale

बुंदेली वेशभूषा धोती-कुर्ता  में खिलाड़ियों ने खेला मैच

 

सागर के सुरखी में आयोजित मन्त्री क्रिकेट कप का समापन किया गया |  इस मौके पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने विजेता टीम को  शील्ड  के साथ  1 लाख रूपये का चेक  और  उपविजेता टीम को 51 हजार का चेक दिया  | 

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी में आयोजित मन्त्री क्रिकेट कप का  शुक्रवार को समापन हो गया | फाइनल मैच बरौदा और झिला की टीम के बीच खेला गया  | दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने  फ़िल्म लगान की तर्ज पर बुंदेली  पहनावे धोती -  कुर्ता और सिर में गमझा बांधकर  क्रिकेट खेला  |  वही एक विधानसभा से किसी टूर्नामेंट में 428 टीमों के भाग लेने पर |  सुरखी क्रिकेट ट्रॉफी दलवाना वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड  में भी दर्ज हुई | फाइनल मैच में दलवाना वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन यूके से आई टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट गोविन्द राजपूत के  पुत्र आकाश राजपूत को सौंपा | मैच के समापन अवसर पर  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान  मुख्य अथिति के रूप मे शामिल हुए | इस मौके पर गोविन्द राजपूत  ने कहा कि  | उन्होंने ग्रामीण युवाओं को एक मंच उपलब्ध कराने की कोशिश की है  |  वही सीएम के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा कि समाज में बदलाव लाने युवा आगे आएं  | उन्होंने कहा कि शिक्षा विवाह जैसे कार्य सरकार कर रही है |  वो खुद आगामी दिनों में 5 विद्यालय गोद लेंगे  |